कैसे टू स्टेप अलजेब्रिक इक्वेशन को हल करें (Solve Two Step Algebraic Equation)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

टू स्टेप अलजेब्रिक इक्वेशन दूसरे इक्वेशन या समीकरण के मुकाबले जल्दी हल होने वाले और आसान समीकरण है -- आखिरकार, इनमें केवल दो ही स्टेप्स होते हैं। टू स्टेप अलजेब्रिक इक्वेशन या बीजगणितीय समीकरण को हल करने के लिए, आपको समीकरण में एडिशन (addition), सब्ट्रैक्शन (subtraction), मल्टिप्लिकेशन (multiplication), या डिविजन (division) जैसे ऑपरेशन का इस्तेमाल करके चर (variable) को अलग करना होगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि कैसे टू स्टेप अलजेब्रिक इक्वेशन को हल करना है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक चर (variable) वाले समीकरण को हल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उदाहरण लिखें:
    टू स्टेप अलजेब्रिक इक्वेशन को हल करने के लिए पहला स्टेप यह है कि आपको उदाहरण को लिखने की आवश्यकता होगी ताकि आपको उत्तर निकालने में मदद मिल सकें। मान लें कि निम्नलिखित उदाहरण को हल करना हैं: -4x + 7 = 15।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चर (variable) को...
    चर (variable) को अलग करने के लिए एडिशन का या सब्ट्रैक्शन का इस्तेमाल करना है, इसपर विचार करें:[२] अब आपको ऐसा तरीका ढूँढना है, जिससे "-4x" बराबर चिन्ह के एक तरफ और अचर संख्या (constants) अर्थात पूर्णांक बराबर चिन्ह की दूसरी तरफ आ जाएं। ऐसा करने के लिए, आपको "योगज प्रतिलोम (Additive Inverse)" करने की आवश्यकता होगी, आपको +7 का प्रतिलोम -7 लेना होगा। समीकरण के दोनों तरफ 7 घटाएं ताकि चर की तरफ मौजूद "+7" कैन्सल हो सकें। आपको केवल समीकरण के एक तरफ 7 के नीचे और दूसरी तरफ 15 के नीचे "-7" लिखना है ताकि समीकरण संतुलित बना रहें।[३]

    बीजगणित अर्थात अलजेब्रा में इस्तेमाल होने वाले गोल्डन रूल को याद करें समीकरण की एक तरफ जो भी ऑपरेशन करें वहीं ऑपरेशन समीकरण की दूसरी तरफ भी करना आवश्यक है ताकि समीकरण संतुलित रहें।[४] और इसलिए, 7 को 15 से भी घटाना होगा। आपको 7 को एक साइड में एक ही बार घटाना है, और इसलिए 7 को 4x से नहीं घटाया जाएगा।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 समीकरण की दोनों...
    समीकरण की दोनों तरफ अचर संख्या या कांस्टेंट को जोड़े या घटाएं: ऐसा करने से चर पद (variable term) पूरी तरह से अलग हो जाएगा। समीकरण के बाईं तरफ +7 से 7 घटाने पर बाईं तरफ एक भी अचर पद (अर्थात 0 अचर पद) मौजूद नहीं रहेगा। और समीकरण की दाहिनी तरफ +15 में से 7 घटाने पर आपको 8 मिलेगा। इसलिए, आपका नया समीकरण इस तरह होगा -4x = 8।[५]
    • -4x + 7 = 15 =
    • -4x = 8
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चर के गुणांक...
    चर के गुणांक (coefficient) को हटाने के लिए मल्टिप्लिकेशन या डिविजन करें: चर के साथ जुड़ी संख्या को गुणांक (coefficient) कहते हैं। इस उदाहरण में, गुणांक या कोएफिसिएंट -4 है। -4 को चर -4x से अलग करने के लिए, आपको समीकरण के दोनों तरफ -4 से भागना होगा। शुरुआती समीकरण में x को -4 से गुणा किया गया है, और इसलिए गुणन या मल्टिप्लिकेशन के विपरित ऑपरेशन है विभाजन या डिविजन और यही आपको समीकरण के दोनों तरफ करना है।

    फिर से, समीकरण की एक तरफ जो भी ऑपरेशन करें वहीं ऑपरेशन समीकरण की दूसरी तरफ भी करना आवश्यक है और इसलिए आप इस उदाहरण में आपको ÷ -4 दो बार दिखाई देगा।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चर (variable) की...
    चर (variable) की वैल्यू निकालने के लिए समीकरण को हल करें: ऐसा करने के लिए, समीकरण के बाईं तरफ -4x को -4 से विभाजित करें, ताकि चर से संख्या अलग हो सकें और आपको x मिल जाएं। समीकरण की दाहिनी तरफ, 8 को -4 से विभाजित करें ताकि आपको -2 मिल सकें। इसलिए, x = -2। आपने इस समीकरण को हल करने के लिए, केवल दो स्टेप्स का इस्तेमाल किया है -- सब्ट्रैक्शन और डिविजन।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बराबर चिन्ह के दोनों तरफ मौजूद चर (variable) वाले समीकरण को हल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उदाहरण लिखें:
    आपको जिस समीकरण को हल करना है वह इस प्रकार है: -2x - 3 = 4x – 15। समीकरण को हल करने से पहले, सुनिश्चित कर लें कि समीकरण के दोनों तरफ मौजूद चर (variable) एक समान है। इस उदाहरण में, "-2x" और "4x" दोनों में ही समान चर "x" मौजूद है, इसलिए, आप आगे की स्टेप की तरफ बढ़ सकते हैं।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अचर संख्या (constants)...
    अचर संख्या (constants) को समीकरण में दाहिनी तरफ स्थानांतरित करें: ऐसा करने के लिए, आपको एडिशन या सब्ट्रैक्शन करके बाईं तरफ से अचर संख्या को निकालकर दाहिनी तरफ ले जाने की आवश्यकता होगी। इस उदाहरण में, बाईं तरफ मौजूद अचर संख्या -3 है, इसलिए आपको इसके विपरीत संख्या +3 का इस्तेमाल करना होगा, और इस संख्या को समीकरण के दोनों तरफ जोड़ना (add) होगा।[७]
    • समीकरण की बाईं तरफ अर्थात -2x -3 में +3 जोड़ने पर आपको बाईं तरफ (-2x -3) + 3 अर्थात -2x मिलेगा।
    • और +3 को समीकरण के दाहिनी तरफ 4x -15 में जोड़ने पर आपको (4x - 15) +3 या 4x -12 मिलेगा।
    • इसलिए, अब आपको समीकरण इस तरह दिखाई देगा: (-2x - 3) +3 = (4x - 15) +3 = -2x = 4x – 12
    • इसे हल करने पर नया समीकरण इस प्रकार मिलेगा: -2x = 4x -12
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चर पद को समीकरण में बाईं तरफ स्थानांतरित करें:
    ऐसा करने के लिए, आपको केवल "4x" का "विरूद्ध" पद जो कि "-4x" है, उसे समीकरण की दोनों तरफ घटाएं।[८] बाईं तरफ, -2x - 4x = -6x, और दाहिनी तरफ, 4x -12) -4x = -12 है, इसलिए, नए इक्वेशन या समीकरण को -6x = -12 इस तरह से पढ़ा जाएगा।
    • -2x - 4x = (4x - 12) - 4x = -6x = -12
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चर (variable) की...
    चर (variable) की वैल्यू निकालने के लिए, समीकरण को हल करें: अब आपने समीकरण को इस तरह से हल किया है, -6x = -12। अब चर (variable) x को अलग करने के लिए आपको समीकरण के दोनों तरफ -6 से विभाजित करने की आवश्यकता होगी जो इस समय -6 से गुणा किया गया है। समीकरण की बाईं तरफ अब आपको -6x ÷ -6 = x प्राप्त होगा, और समीकरण की दाहिनी तरफ आपको -12 ÷ -6 = 2 प्राप्त होगा। इसलिए, x = 2 है।
    • -6x ÷ -6 = -12 ÷ -6
    • x = 2
विधि 3
विधि 3 का 3:

दो चरण वाले समीकरण को हल करने के अन्य तरीके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चर पद को...
    चर पद को दाहिनी तरफ रखकर टू स्टेप अलजेब्रिक इक्वेशन को हल करें: आप चर पद (variable term) को दाहिनी तरफ रखकर टू स्टेप अलजेब्रिक इक्वेशन को हल कर सकते हैं। जब आप चर पद को अलग कर रहे हैं, तो आपको वहीं उत्तर मिलेगा जो पहले चरण से समीकरण को हल करने पर मिलता है। मान लें हमें 11 = 3 - 7x समीकरण को हल करना है। इस समीकरण को हल करने के लिए, आपको पहले स्टेप में समीकरण के दोनों तरफ 3 घटाकर कांस्टेंट या अचर पद को एक करने की आवश्यकता है। फिर, चर पद x निकालने के लिए समीकरण के दोनों तरफ -7 से भाग दें। निम्नलिखित तरीके से आपको समीकरण को हल करना है:[९]
    • 11 = 3 - 7x =
    • 11 - 3 = 3 - 3 - 7x =
    • 8 = - 7x =
    • 8/-7 = -7/7x
    • -8/7 = x or -1.14 = x
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 समीकरण को भागने...
    समीकरण को भागने के बजाय सबसे आखिर में गुणा करके टू स्टेप अलजेब्रिक इक्वेशन हल करें: इस तरह के समीकरण को हल करने का तरीका भी पहले बताए गए मेथड के समान ही है: अरीथमैटिक ऑपरेशन का इस्तेमाल करके अचर पद (constants) को एक करें, फिर चर पद (variable term) को अलग करें। मान लें, x/5 + 7 = -3 समीकरण को हल करना है। सर्वप्रथम आपको समीकरण के दोनों तरफ 7 घटाने की आवश्यकता होगी, फिर x की वैल्यू निकालने के लिए समीकरण के दोनों तरफ 5 से गुणा करें। निम्नलिखित तरीके से समीकरण को हल करें:
    • x/5 + 7 = -3 =
    • (x/5 + 7) - 7 = -3 - 7 =
    • x/5 = -10
    • x/5 * 5 = -10 * 5
    • x = -50

सलाह

  • उदाहरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • जब विभिन्न चिन्ह वाले दो संख्याओं को गुणा या विभाजित करते हैं, (अर्थात, एक संख्या धनात्मक (positive) और दूसरी संख्या ऋणात्मक (negative) होती हैं) तो उत्तर हमेशा ऋणात्मक ही मिलेगा। जब दोनों संख्यों के चिन्ह समान होते हैं, तब जवाब हमेशा धनात्मक ही रहेगा।[१०]
  • यदि x के आगे कोई भी संख्या नहीं लिखी है, तो उसे 1x मान लें।
  • कभी-कभी समीकरण में स्पष्ट रूप से कोई कांस्टेंट नहीं दिया होता है। यदि समीकरण में x के साथ कोई भी संख्या नहीं दी गई हो, तब x + 0 मान लें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
How.com.vn हिन्द: भाग करें (Division Kaise Kare)भाग करें (Division Kaise Kare)
How.com.vn हिन्द: मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
How.com.vn हिन्द: फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलेंफ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
How.com.vn हिन्द: गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
How.com.vn हिन्द: क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करेंक्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
How.com.vn हिन्द: समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
How.com.vn हिन्द: आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करेंआयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें
How.com.vn हिन्द: वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
How.com.vn हिन्द: माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करेंमाध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
How.com.vn हिन्द: आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
How.com.vn हिन्द: सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
How.com.vn हिन्द: ग्राम को किलोग्राम में बदलेंग्राम को किलोग्राम में बदलें
How.com.vn हिन्द: षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Grace Imson, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
मैथ टीचर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Grace Imson, MA. ग्रेस इमसन एक गणित टीचर हैं, उन्हें 40 से अधिक वर्षों का टीचिंग अनुभव है। ग्रेस वर्तमान में सैन फ्रांसिस्को के सिटी कॉलेज में गणित इंस्ट्रक्टर हैं और पहले सेंट लुइस यूनिवर्सिटी में गणित विभाग में थीं। उन्होंने प्रारंभिक, मिडिल, हाई स्कूल और कॉलेज लेवल पर गणित पढ़ाया है। उन्होंने सेंट लुई यूनिवर्सिटी से एडमिनिस्ट्रेशन और सुपरविजन में विशेषज्ञता प्राप्त शिक्षा में एमए किया है। यह आर्टिकल १,१८० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: गणित विज्ञान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?