उल्म (Ulm) जर्मनी का एक नगर है जो डैन्यूब नदी के बाएँ किनारे पर स्वाबियन आल्प्स की तराई में स्थित है।

डैन्यूब में इस नगर के कुछ ऊपर ईलर तथा कुछ नीचे ब्लाऊ नामक नदियाँ आकर मिलती हैं। डैन्यूब यहाँ जल यातायात के योग्य है। फलस्वरूप यह एक नदी-बंदरगाह के रूप में प्रधान व्यावसायिक केंद्र हो गया है। यहाँ तक नेकर तथा राईन नदियों से भी यातायात होता है। यह चमड़े और ऊन का प्रधान बाजार है तथा यहाँ पर तार की रस्सियाँ, सोहागा, रंग, मक्खन, जूट, लाख, इत्र और सिमेंट तैयार किया जाता है। शराब बनाने, कपड़ा बुनने, लोहा तथा पीतल गलाने का भी कार्य होता है। उल्म अपनी मिलों और फोजी छावनी के कारण भी विख्यात है।

उल्म नगर का विहंगम दृष्य
🔥 Top keywords: मुखपृष्ठभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशविशेष:खोजविराट कोहलीरोहित शर्माहार्दिक पांड्याक्लियोपाट्रा ७कबीरॐ नमः शिवायसूर्यकुमार यादवरासायनिक तत्वों की सूचीभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीभारत का केन्द्रीय मंत्रिमण्डलजसप्रीत बुमराहभारत का संविधानतुलसीदासहिन्दी की गिनतीकल्कि 2898 एडीप्रेमचंदकल्किसुभाष चन्द्र बोससंज्ञा और उसके भेदमहादेवी वर्माइंस्टाग्रामजय शाहआईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०महात्मा गांधीमिया खलीफ़ासूरदासआईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ीभारतीय न्याय संहितासुनीता विलियम्सभीमराव आम्बेडकरनवरोहणभारतश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रअश्वत्थामाभैरोंसिंह शेखावतआईसीसी क्रिकेट विश्व कप