मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट

(कौमी एकता मूवमेंट से अनुप्रेषित)

मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेंट (एम क्यू एम ; उर्दू: متحدہ قومی موومنٹ) पाकिस्तान का एक सेक्युलर राजनीतिक दल है। यह मुखयतः उर्दूभाषी मुजाहिरों (भारत से आये शरणार्थियों) का दल है। वर्तमान समय में यह दल सिन्ध प्रान्त का दूसरा सबसे बड़ा दल है जिसके पास 130 में से 54 सीटें हैं। यह पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में चौथी सबसे बड़ी पार्टी है।

मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेण्ट का ध्वज

अल्ताफ़ हुसैन ने 1978 में 'ऑल पाकिस्तान मुजाहिर स्टुडेण्ट्स ऑर्गनाइजेशन' (APMSO) बनाया जिससे 1984 में मुज़ाहिर कौमी मूवमेन्ट का जन्म हुआ। 1997 में इस पार्टी ने अपना नाम बदलकर 'मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेण्ट' रख लिया। कराची में इसका आधार बहुत तगड़ा है।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
🔥 Top keywords: मुखपृष्ठविशेष:खोजभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशक्लियोपाट्रा ७कल्कि 2898 एडीभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीकबीररोहित शर्माआईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०भारत का केन्द्रीय मंत्रिमण्डलप्रेमचंदभारत का संविधानरासायनिक तत्वों की सूचीकल्कितुलसीदासहिन्दी की गिनतीसुभाष चन्द्र बोसअशोक के अभिलेखमौसमराशियाँमिया खलीफ़ामहादेवी वर्मासंज्ञा और उसके भेदमहाभारतसूरदासभारतमहात्मा गांधीहनुमान चालीसापप्पू यादवश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रभारत के राष्ट्रपतियों की सूचीभीमराव आम्बेडकरराज्य सभाचिराग पासवानअश्वत्थामाखाटूश्यामजीहिन्दीइंस्टाग्रामरामविलास पासवान