गिद्ध शिकारी पक्षियों के अंतर्गत आनेवाले मुर्दाखोर पक्षी हैं, जिन्हें गृद्ध कुल (Family Vulturidae) में एकत्र किया गया है। ये सब पक्षी दो भागों में बाँटे जा सकते हैं। पहले भाग में अमरीका के कॉण्डर (Condor), किंग वल्चर (King Vulture), कैलिफोर्नियन वल्चर (Californian Vulture), टर्की बज़र्ड (Turkey Buzzard) और अमरीकी ब्लैक वल्चर (American Black Vulture) होते हैं और दूसरे भाग में अफ्रीका और एशिया के राजगृद्ध (King Vulture), काला गिद्ध (Black Vulture), चमर गिद्ध (White backed Vulture), बड़ा गिद्ध (Griffon Vulture) और गोबर गिद्ध (Scavenger Vulture) मुख्य हैं।

घोंसले में गिद्ध
समूह में गिद्ध

ये कत्थई और काले रंग के भारी कद के पक्षी हैं, जिनकी दृष्टि बहुत तेज होती है। शिकारी पक्षियों की तरह इनकी चोंच भी टेढ़ी और मजबूत होती है, लेकिन इनके पंजे और नाखून उनके जैसे तेज और मजबूत नहीं होते। ये झुंडों में रहने वाले मुर्दाखेर पक्षी हैं जिनसे कोई भी गंदी और घिनौनी चीज खाने से नहीं बचती। ये पक्षियों के मेहतर हैं जो सफाई जैसा आवश्यक काम करके बीमारी नहीं फैलने देते।

ये किसी ऊँचे पेड़ पर अपना भद्दा सा घोंसला बनाते हैं, जिसमें मादा एक या दो सफेद अंडे देती है।

प्रजातियाँ

संपादित करें

भारत में गिद्ध की जो प्रजातियाँ पायी जाती हैं वह इस प्रकार हैं:-

यह जाति आज से कुछ साल पहले अपने पूरे क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में पायी जाती थी। १९९० के दशक में इस जाति का ९७% से ९९% पतन हो गया है। इसका मूलतः कारण पशु दवाई डाइक्लोफिनॅक (diclofenac) है जो कि पशुओं के जोड़ों के दर्द को मिटाने में मदद करती है। जब यह दवाई खाया हुआ पशु मर जाता है और उसको मरने से थोड़ा पहले यह दवाई दी गई होती है और उसको भारतीय गिद्ध खाता है तो उसके गुर्दे बंद हो जाते हैं और वह मर जाता है। अब नई दवाई मॅलॉक्सिकॅम meloxicam आ गई है और यह हमारे गिद्धों के लिये हानिकारक भी नहीं हैं। जब इस दवाई का उत्पादन बढ़ जायेगा तो सारे पशु-पालक इसका इस्तेमाल करेंगे और शायद हमारे गिद्ध बच जायें।

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
🔥 Top keywords: मुखपृष्ठविशेष:खोजभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशआईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०क्लियोपाट्रा ७कबीरकल्कि 2898 एडीभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीप्रोविडेंस स्टेडियमसेंगोल (राजदंड)प्रेमचंदभारत का केन्द्रीय मंत्रिमण्डलरासायनिक तत्वों की सूचीतुलसीदासहिन्दी की गिनतीभारत का संविधानश्रेणी:नेपाल के शहरपप्पू यादवसूरदासमहादेवी वर्माओम बिड़लामौसमसंज्ञा और उसके भेदद्रौपदी मुर्मूलोकसभा अध्यक्षभारत के राष्ट्रपतियों की सूचीआपातकाल (भारत)भीमराव आम्बेडकरमिया खलीफ़ाश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रभारतकल्किहनुमान चालीसारोहित शर्माचिराग पासवानइंस्टाग्राममहात्मा गांधीसुभाष चन्द्र बोससूरज का सातवाँ घोड़ा