त्रिकोण तारामंडल

त्रिकोण या ट्राऐंगुलम (अंग्रेज़ी: Triangulum) खगोलीय गोले के उत्तरी भाग में स्थित एक छोटा-सा तारामंडल है जो अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा जारी की गई ८८ तारामंडलों की सूची में शामिल है। दूसरी शताब्दी ईसवी में टॉलमी ने जिन ४८ तारामंडलों की सूची बनाई थी यह उनमें भी शामिल था। इसका नाम इसके तीन सबसे रोशन तारों से आता है जिनको कालपनिक लकीरों से जोड़ने से एक पतला सा समद्विबाहु (आसोसिलीज़) त्रिकोण बनता है।

त्रिकोण तारामंडल

त्रिकोण तारामंडल में १५ तारे हैं जिन्हें बायर नाम दिए जा चुके हैं। इनमें से एक के इर्द-गिर्द ग़ैर-सौरीय ग्रह परिक्रमा करता हुआ पाया गया है। इस तारामंडल का सब से रोशन तारा बेटा ट्राऐंगुलाए (β Trianguli) नाम का एक सफ़ेद दानव तारा है जिसका एक धुंधला-सा साथी तारा भी है। इसका दूसरा सब से रोशन तारा अल्फ़ा ट्राऐंगुलाए (α Trianguli) नामक सफ़ेद-पीला महादानव तारा है और इसका भी एक नज़दीकी साथी तारा है। त्रिकोण तारामंडल का तीसरा सब से रोशन तारा ६ ट्राऐंगुलाए (6 Trianguli) है जो मध्यम-शक्ति की दूरबीन से देखने पर एक दोहरा तारा (एक पीला और एक नीला) ज्ञात होता है। वास्तव में इसके दोनों तारे स्वयं द्वितारे हैं।[1]

तारों के अलावा, त्रिकोण तारामंडल के क्षेत्र में कुछ अन्य दिलचस्प खगोलीय वस्तुएँ भी हैं, जिनमें ट्राऐन्गुलम गैलेक्सी शामिल है। यह सर्पिल (स्पाइरल) गैलेक्सी पृथ्वी से लगभग ३० लाख प्रकाश-वर्ष दूर है और आकाशगंगा (हमारी गैलेक्सी) के साथ स्थानीय समूह का हिस्सा है। इस तारामंडल में कई अन्य गैलेक्सियाँ भी दिखती हैं।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Robert Burnham, Jr (1978). Burnham's Celestial Handbook, Dover Publications, New York. ISBN 0-486-24065-7
🔥 Top keywords: जयप्रकाश नारायणक्लियोपाट्रा ७श्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रविशेष:खोजमुखपृष्ठभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशआपातकाल (भारत)लोकसभा अध्यक्षविकिपीडिया:उद्धरण आवश्यककबीरपप्पू यादवभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीतुलसीदासभारत का केन्द्रीय मंत्रिमण्डलहिन्दी की गिनतीप्रेमचंदविकिपीडिया:IPA for Englishसोनाक्षी सिन्हाहनुमान चालीसाआईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०रासायनिक तत्वों की सूचीभारत का संविधानमहादेवी वर्मासूरदाससंज्ञा और उसके भेदलोकतंत्रविकिपीडिया:अपलोडसुभाष चन्द्र बोसकामाख्या मन्दिरभीमराव आम्बेडकरनीम करौली बाबामिया खलीफ़ाभारतस्नेल का नियमनालन्दा महाविहारमौसममहात्मा गांधीखाटूश्यामजीरामायण