किसी स्थान से गंदी वायु निकालकर वहाँ स्वच्छ वायु पहुँचाना संवातन कहलाता है। संवातन संबंधी विचारों में स्थान स्थान पर बहुत विविधता पाई जाती है। किसी देश में तो खुली हवा का प्रवेश, चाहे उससे ताप गिरता ही क्यों न हो, स्वास्थ्य और सुख के लिये अनिवार्य समझा जाता है इसके विपरीत जर्मनी में यह विशेष ध्यान रखा जाता है कि जाड़े में हवा कमरे में से होकर न आने पाए। फिर भी वहाँ इसका कोई दुष्प्रभाव दृष्टिगोचर नहीं होता। द्वितीय विश्वयुद्ध के समय गैसरोधक कक्षों से यह अनुभव प्राप्त हुआ कि शरीर से विकीर्ण ऊष्मा दीवार आदि जिन तलों पर पड़ती है उनका क्षेत्रफल ही सुखानुभूति की कसौटी है, न कि वायु में मिश्रित कार्बन डाईऑक्साइड का अंश।

'वायु हैंडिल करने वाले पंप' किसी केंद्रीय स्थान पर रखे लगाये गये होते हैं और वायु को गरम या ठण्डा करने के लिये प्रयुक्त होते हैं।

प्राकृतिक संवातन भीतर और बाहर के ताप के अंतर तथा वायु की दिशा और गति के अधीन है। इसपर यांत्रिक साधनों द्वारा, जैसे वायु का प्रवेश कराने या निकालनेवाले पंखों द्वारा, पूर्ण नियंत्रण रखना संभव है। सामान्य निवासभवनों के लिये इससे काम चल जाता हैं, किंतु खानों तथा कई प्रकार के कारखानों में, जहाँ काम आनेवाले पदार्थ, रंग, धुआँ, धातु, लकड़ी आदि, के कणों से मिश्रित धूल श्रमिकों की साँस के साथ प्रविष्ट हो सकती है, कानूनन्‌ यह आवश्यक है कि ऐसी धूल हटाने के लिये मूल स्रोत पर निकासपंखे लगाए जाएँ। ऐसी दशा में प्राकृतिक संवातन पर भरोसा न करके पूर्णतया कृत्रिम संवातन का प्रबंध किया जाता है।

🔥 Top keywords: मुखपृष्ठविशेष:खोजभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशआईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०क्लियोपाट्रा ७कबीरकल्कि 2898 एडीभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीप्रोविडेंस स्टेडियमसेंगोल (राजदंड)प्रेमचंदभारत का केन्द्रीय मंत्रिमण्डलरासायनिक तत्वों की सूचीतुलसीदासहिन्दी की गिनतीभारत का संविधानश्रेणी:नेपाल के शहरपप्पू यादवसूरदासमहादेवी वर्माओम बिड़लामौसमसंज्ञा और उसके भेदद्रौपदी मुर्मूलोकसभा अध्यक्षभारत के राष्ट्रपतियों की सूचीआपातकाल (भारत)भीमराव आम्बेडकरमिया खलीफ़ाश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रभारतकल्किहनुमान चालीसारोहित शर्माचिराग पासवानइंस्टाग्राममहात्मा गांधीसुभाष चन्द्र बोससूरज का सातवाँ घोड़ा