दाबलंघिका

(साइफन से अनुप्रेषित)

दाबलंधिका वा साइफन (Siphon या Syphon) न्यून कोण पर मुड़ी हुई नली के रूप का एक यंत्र होता है, जिससे तरल पदार्थ एक पात्र से दूसरे में तथा नीचे स्तर में पहुँचाया जाता है।

साइफन का सिद्धांत
व्युत्क्रम दाबलंघिका (इन्वर्स साइफन)

साइफन की क्रिया पूर्वोक्त नली के दोनों सिरों पर दाब के अंतर के कारण होती है और जब पात्र खाली हो जाता है, या दोनों पात्रों में तरल पदार्थ का स्तर समान हो जाता है, तब बहाव रुक जाता है। इस यंत्र के द्वारा बीच में आनेवाली ऊँची रुकावटों के पार भी तरल पदार्थ, शक्ति का व्यय किए बिना, भेजा जा सकता है। साधारण साइफन की नली को स्थानांतरित किए जानेवाले तरल पदार्थ से भर दिया जाता है और उसके लंबे अंग के सिरे को अंगुली से बंद कर, छोटी बाँह के सिरे को तरल पदार्थ में डुबा और लंबी बाँह के सिरे को दूसरे पात्र में कर, अंगुली हटा लेते हैं। तरल पदार्थ का दूसरे पात्र में बहना अपने आप आरंभ हो जाता है। ऐसे साइफन को प्रयोग से पहले प्रत्येक बार भरना आवश्यक होता है।

साइफन लॉक (ताला)

विविध उपयोगों के लिए इस यंत्र के अनेक रूप प्रचलित हैं। कुछ में नली को भरने के, या उसे भरे (और इस प्रकार आवश्यकता होने पर स्वयं चालू होने योग्य बनाए) रखने के, उपकरण हाते हैं। साइफन के सिद्धांत पर काम करनेवाले नलों से बहुधा जल को पहाड़ियों या टीलों पर, ऊँची नीची भूमि से होते हुए, किसी घाटी के पार पहुँचाने का काम लिया जाता है। ऐसे साइफनों में टीले या ऊँचाई पर स्थित नल में फँसी हुई वायु के निकास के लिए एक वाल्व का होना आवश्यक है। सोडावटर से भरे हुए बर्तनों में स उसे निकालने के लिए जो साइफन लगाए जाते हैं उनकी नली में एक स्प्रिंग वाल्व लगा रहता है, जो एक लीवन दबाने पर खुल जाता है और सोडावाटर की गैस के दबाव से जल बाहर निकल आता है।

साइफन के अन्य अनेक उपयोग हैं।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
🔥 Top keywords: मुखपृष्ठआईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०विशेष:खोजरोहित शर्माविराट कोहलीभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशतराना-ए-हिन्दक्लियोपाट्रा ७कबीरभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीकल्किकल्कि 2898 एडीजसप्रीत बुमराहआईसीसी क्रिकेट विश्व कपभारत का केन्द्रीय मंत्रिमण्डलबारबाडोससुनीता विलियम्सतुलसीदासप्रेमचंदकेशव महाराजमहादेवी वर्माभारत का संविधानभारतमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमरासायनिक तत्वों की सूचीमहाभारतहनुमान चालीसासुभाष चन्द्र बोसमिया खलीफ़ामौसमसूरदासमहात्मा गांधीहिन्दी की गिनतीसंज्ञा और उसके भेदजय श्री रामइंस्टाग्रामश्रीमद्भगवद्गीतापप्पू यादवभीमराव आम्बेडकर